+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
News

पूर्व रणजी क्रिकेटर मिहिर दिवाकर पर अहमदाबाद में भी Dhoni के नाम पर लाखों रूपए लेने का मामला दर्ज

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। आर्का स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के निदेशक व पूर्व रणजी क्रिकेटर मिहिर दिवाकर और सौम्या दास पर गुजरात के अहमदाबाद में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया है. एमआर इंटरप्राइजेज ने अहमदाबाद पुलिस को शिकायतवाद में लिखा है कि वर्ष 2020 में मिहिर और सौम्या ने उनसे संपर्क कर गुजरात में एमएस धौनी क्रिकेट अकादमी खोलने की बात कही. साथ ही कहा कि इसके लिए धौनी ने उनकी कंपना आर्का स्पोर्ट्स को अधिकार दिया है. इसके लिए लाइसेंस फीस के रूप में हमने मिहिर दिवाकर को पहले 45 लाख रूपए और 2020 से लेकर अक्तूबर 2022 तक रॉयल्टी (कुल 9,25,000 रूपए की रॉयल्टी) के रूप में प्रतिमाह 75 हजार रूपए का भुगतान किया. इसके अलावा अन्य सुविधाओं के नाम पर 1,47,00,000 रूपए और होटल व हॉस्पिटैलिटी खर्च के रूप में 3,50,000 रूपए खर्च किए . फिर अगस्त 2021 में पता चला कि धौनी ने आर्का स्पोर्ट्स के साथ सभी तरह के अधिकार रद्द कर दिए हैं. एमआर इंटरप्राइजेज ने अहमदाबाद पुलिस को यह कम्प्लेन 11.1.2023 को दर्ज कराया था. आपको बता दें कि धोनी ने 5 जनवरी 2024 को रांची कोर्ट में मिहिर दिवाकर के खिलाफ धोखाधड़ी का आपराधिक मामला दर्ज कराया है. इसके अलावा तमिलनाडु में भी मिहिर दिवाकर के खिलाफ 35 लाख रूपए dhoni के नाम पर उठाया है. तमिलनाडु के होसूर में कम्प्लेन दर्ज कराया गया है. यानि मिहिर दिवाकर की परेशानी बढ़ती ही जा रही है.

Leave a Response