+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
CrimeNews

मुहर्रम जुलूस में नेशनल फ्लैग से की गई छेड़छाड़ मामले में 12 नामजद लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड के पलामू जिले में मुहर्रम जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ मामले में 12 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं, पुलिस सभी की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है। मुहर्रम के जुलूस के दौरान कथित रूप से राष्ट्रीय ध्वज के साथ छेड़छाड़ के मामले में 12 नामजद समेत 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है। सभी के खिलाफ आईपीसी की 147, 120 (बी), राष्ट्रीय ध्वज के अपमान से जुड़ी हुई धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है। एफआईआर दर्ज होने के बाद नामजद आरोपी फरार हो गए हैं। बता दें कि पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर में मुहर्रम के जुलूस के दौरान राष्ट्रीय ध्वज से मिलते जुलते झंडे में अरबी में कुछ लिखा गया था। जानकारों की मानें तो अरबी में ध्वज पर कलमा लिखा गया था। पूरे मामले में जुलूस में तैनात दंडाधिकारी के लिखित आवेदन के आधार पर 12 नामजद जबकि 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है

वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने जांच शुरू की

शुक्रवार को मुहर्रम के जुलूस के दौरान एक फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन और पुलिस मामले की जांच कर रही थी। जांच के बाद दंडाधिकारी के आवेदन के आधार पर पलामू के चैनपुर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। मुहर्रम के गुजर जाने के बाद दंडाधिकारी ने मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने घटना से जुड़े हुए वीडियो और फोटो को सीज किया है।

Leave a Response