+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

जम्मू कश्मीर में कैप्टन सहित 4 जवान शहीद | डोडा में हेलिकॉप्टर से सर्चिंग

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में गंभीर रूप से घायल हुए एक कैप्टन समेत सेना के चार जवानों की मंगलवार तड़के मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। बता दें कि राष्ट्रीय राइफल्स व जम्मू कश्मीर पुलिस यहां सोमवार से ही सर्च ऑपरेशन चला रही थी। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राइफल्स और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान समूह के जवानों ने सोमवार देर शाम देसा वन क्षेत्र के धारी गोटे उरबागी में संयुक्त घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। कुछ देर की गोलीबारी के बाद आतंकवादियों ने भागने की कोशिश की, लेकिन एक अधिकारी के नेतृत्व में बहादुर जवानों ने दुर्गम इलाके और घने जंगल के बावजूद उनका पीछा किया, जिसके बाद रात करीब नौ बजे जंगल में फिर से गोलीबारी हुई। मुठभेड़ में पांच जवान गंभीर रूप से घायल हो गए और अधिकारी समेत चार जवानों ने बाद में दम तोड़ दिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने ली है।

Leave a Response