बी डिवीजन की शुरुआत 1 जून से होगी
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में फुटबॉल को संचालित करने वाली संस्था छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से सत्र 2024-25 की शुरुआत मई से होने जा रही है। इसके लिए सीएए ने रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। सीएए के महासचिव आसिफ नईम ने बताया कि सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग की शुरुआत 12 मई से व बी डिवीजन फुटबॉल लीग की शुरुआत 23 जून से की जाएगी। सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 मई रखी गई है। वहीं, बी डिवीजन के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 1 जून है। क्लब से कहा गया है कि वे समय पर अपना रजिस्ट्रेशन करा ले। अंतिम तिथि के बाद किसी भी टीम का रजिस्ट्रेशन नहीं लिया जाएगा। आसिफ नईम ने कहा कि हर टीम अपना-अपना रांची फुटबॉल लीग मैच में हिस्सा लेने लेने के लिए खिलाड़ियों का सेंट्रल रेगुलर सिस्टम (सीआरएस) करा ले ताकि बाद में किसी भी तरह की कोई परेशानी खिलाड़ी को न हो। एसोसिएशन की ओर से आयोजित किए जाने वाले जिला फुटबॉल लीग मैच में हिस्सा लेने को लेकर सीआरएस कराना अनिवार्य है। अधिक जानकारी के लिए क्लब 6205216893 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।