+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Sport

CAA रांची अंतर जिला फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में ! कल जमशेदपुर से होगा मुकाबला

Share the post

रांची. अंतर जिला फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल में छोटानागपुर एथलेटिक एसोसिएशन (CAA) रांची की टीम पहुंच गई. सीकेपी चक्रधरपुर रेलवे ग्राउंड में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच में रांची ने आसानी से रामगढ़ को 4-1 से पराजित किया. रांची की टीम पहले हाफ में तीन गोल की बढ़त बना ली थी. दूसरे हाफ के खेल में रांची ने एक और गोल कर 4 की बढ़त बनाई. खेल समाप्ति से कुछ देर पहले रामगढ़ में प्लेन्टी में एक कल मारा. रांची की ओर से रोहित तिग्गा ने दो, मोहम्मद कैफ और बाघम ने एक-एक गोल मारा. बुधवार को फाइनल में रांची का सामना जमशेदपुर की टीम के साथ होगा.

Leave a Response