

रांची। बी डिवीजन फुटबॉल लीग में सोमवार से नया भुसूर स्कूल ग्राउंड में बीटी-11, एफसी डहूटोली व एफसी झारखंड की टीम ने जीत के साथ आगाज किया। पहला मैच लिटिल स्टार व सुरूड एफसी को गोल रहित पर छूटा। दूसरे मैच में बीटी-11 ने एसएफसी सपारोम को 2-0 से पराजित किया। 33वें मिनट में सोनू कच्छप ने गोल किया। दूसरा गोल 53वें मिनट में (सुखनाथ मुंडा) आत्मघाती हुआ। तीसरे मैच में एफसी डहूटोली ने क्रूसेडर एफसी को 1-0 से हराया। 43वें मिनट में सावन मिंज ने गोल दागा। चौथे मैच में एफसी झारखंड ने लिटिल एंजेल गोवा लोधमा को 4-2 से पराजित किया। झारखंड की तरफ से 37वें व 39वें मिनट में अमन लकड़ा, 34वें मिनट में रौशन लिंडा व 62वें मिनट में सुरीन ने गोल किया। वहीं, हटिया रेलवे ग्राउंड में सनराइज एफसी हरमू व डुंगरी का मैच 1-1 से ड्रा रहा। हरमू की ओर से 8वें मिनट में विवेक खलखो व डुंगरी की तरफ से 10वें मिनट में पवन नायक ने गोल किया। दूसरे मैच में गोसाई ब्रदर बड़ा घाघरा ने युनिटी एफसी पाहन टोली को 2-1 से हराया। गोसाई की ओर से 27वें व 34वें मिनट में राहुल गोसाई ने गोल दागा। पाहनटोली की तरफ से पहले ही मिनट में अजय तिर्की ने गोल किया।