रांची। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर आज पीएमएलए कोर्ट में सुनवाई होगी। हेमंत ने याचिका में 23 फरवरी से झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में भाग लेने की अनुमति मांगी है। कोर्ट में दी गई अर्जी में बताया गया है कि 23 फरवरी को विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है। इसकी कार्यवाही राज्य और उनके विधानसभा क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है और अपने कर्तव्यों के निर्वहन के लिए कार्यवाही में उनका भाग लेना आवश्यक है। कोर्ट से इसके लिए अनुमति देने का आग्रह किया गया है। अदालत में हेमंत सोरेन के अधिवक्ता ने कोर्ट में पूर्व में पारित किए गए कई आदेश पेश किए है। इसके पहले हेमंत सोरेन को 5 फरवरी को चंपई सोरेन सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव के दौरान विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति कोर्ट ने दी थी, जिसके बाद उन्होंने विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लिया था। बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने 31 जनवरी को रांची जमीन घोटाला मामले में गिरफ्तार किया था। इसके बाद ईडी ने 13 दिन का रिमांड पर लेकर हेमंत से जमीन घोटाले मामले में पूछताछ की थी, रिमांड अवधि पूरी होने के बाद कोर्ट ने हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया था। हेमंत सोरेन फिलहाल बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में है।
add a comment