+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

ब्रेकिंग : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले हेमंत सोरेन | शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया

Share the post
Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat

खड़गे, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, अरविंद केजरीवाल को भी शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया गया

रांची। 28 नवंबर 2024 यानी गुरुवार को हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे। इसको लेकर देश के बड़े-बड़े नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह में आने का निमंत्रण दिया जा रहा है। हेमंत सोरेन व कल्पना सोरेन दिल्ली में हैं। मंगलवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हेमंत सोरेन व कल्पना मुर्मू सोरेन ने मुलाकात किए। 28 नवंबर को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हेमंत सोरेन ने न्योता दिया। इस दौरान प्रधानमंत्री व हेमंत सोरेन से लंबी बातचीत भी हुई। प्रधानमंत्री से मिलने से पहले हेमंत सोरेन ने पत्नी कल्पना सोरेन के संग कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे, प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी व सांसद प्रियंका गांधी से मुलाकात कर 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल व उनकी पत्नी को भी शपथ ग्रहण समारोह में आने का न्योता दिया गया है।

शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होगा

28 नवंबर 2024 यानी गुरुवार को हेमंत सोरेन झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में मोरहाबादी मैदान में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में होगा। ऐसे में रांची पुलिस के द्वारा मोरहाबादी मैदान में सुरक्षा के साथ-साथ शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। वीवीआइपी और वीआईपी मेहमानों के लिए भी विशेष व्यवस्था की जा रही है। हेमंत सोरेन के शपथ ग्रहण के दौरान उनके समर्थकों का हुजूम राजधानी रांची में उमड़ने वाला है। कई बड़े राजनेता सहित विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करेंगे। यही वजह है कि रांची पुलिस और जिला प्रशासन के द्वारा शपथ ग्रहण समारोह को भव्य बनाने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। शपथ ग्रहण समारोह में विभिन्न जिलों से 25000 से ज्यादा लोग रांची पहुंचेंगे।

मंच में 50-60 लोग बैठेंगे

शपथ ग्रहण समारोह के लिए मोरहाबादी मैदान में बड़ा सा मंच बनाया जा रहा है, जिसमें 50- 60 लोग बड़े आराम से बैठ सकते हैं। मंच को बेहद मजबूत बनाया जा रहा है। मैदान में पांच लेयर मे रखा गया है, जिसमें बैठने की व्यवस्था की जा रही है। मंच के सामने की जगह को पूरी तरह से खुला रखा जा रहा है ताकि जिन्हें बैठने की जगह न मिले वे सामने से खड़ा होकर शपथ ग्रहण देख सके।

हर जगह सुरक्षा रहेंगे चाक-चौबंद

रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह को लेकर एयरपोर्ट, होटल, सर्किट हाउस और मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा काफी सख्त रहेगी। शपथ ग्रहण में कई राज्यों के मुख्यमंत्री सहित 10-12 वीवीआइपी गेस्ट आने वाले हैं। कुछ गेस्ट 27 नवंबर को ही रांची पहुंच जाएंगे, ऐसे में रांची एयरपोर्ट से लेकर होटल तक और रांची के सभी सर्किट हाउस तक सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। वीआईपी अतिथियों के लिए स्कॉट वाहन तैयार हो चुके हैं, जिसकी जिम्मेवारी डीएसपी रैंक के अधिकारियों के जिम्मे होगी। रांची एयरपोर्ट, होटल, सर्किट हाउस, मोरहाबादी मैदान और रुट में तैनाती के लिए 4 हजार से ज्यादा जवानों को तैनाती की जाएगी। ट्रैफिक मैनेजमेंट के लिए स्पेशल जवानों को जिम्मेवारी दी जाएगी।

Leave a Response