+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 29, 2025
News

बिहार पॉलिटिकल ड्रामा : आज दिन भर जारी रहने वाला है बैठकों का दौर | सीएम नीतीश कुमार आज एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए बक्सर जाएंगे

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

कांग्रेस, जेडीयू, आरजेडी-बीजेपी सभी दल बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे

रांची। बिहार का पॉलिटिकल ड्रामा जारी है, बिहार की राजनीति में आया तूफान थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। इस बीच आज पूरे दिन विभिन्न राजनीतिक दलों का बैठकों का दौर जारी रहेगा। कांग्रेस, जेडीयू हो या फिर आरजेडी-बीजेपी सभी दल बैठक कर आगे की रणनीति बनाएंगे। आज शाम में बीजेपी की कार्यसमिति की बैठक है। वहीं, आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी आज पार्टी के तमाम नेताओं के साथ बैठक करेंगे।इधर, कांग्रेस के तमाम नेताओं के भी पूर्णिया में बैठक होने वाली है। इन सभी की बैठकों में बिहार की मौजूदा राजनीति को लेकर चर्चाएं होगी। वहीं, सीएम आज एक कार्यक्रम में शरीक होने के लिए बक्सर भी जाएंगे।

कल जदयू के विधानमंडल दल की बैठक

शनिवार का दिन बैठकों के लिहाज से काफी खास माना जा रहा है। जबकि 28 जनवरी को नीतीश कुमार ने जदयू के विधानमंडल दल की बैठक बुलाई है।बता दें कि शुक्रवार को भी राजद के नेताओं की बैठक राबड़ी आवास पर हुई थी। साथ ही इससे पहले दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई बीजेपी की अहम बैठक में जदयू के साथ भावी रिश्तों और नई सरकार की संभावनाओं को लेकर विचार-विमर्श किया। केंद्रीय नेतृत्व ने साफ किया था कि जेडीयू के साथ फिर गठबंधन होने की संभावनाएं और नई परिस्थितियों को लेकर पार्टी कुछ नए निर्णय भी ले सकती है।

Leave a Response