रांची। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की न्यायिक हिरासत की मियाद 21 मार्च तक बढ़ा दी गई है। यह चौथी बार है जब पूर्व मुख्यमंत्री की न्यायिक हिरासत बढ़ी है, उनके साथ-साथ राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप की भी न्यायिक हिरासत बढ़ाकर 21 मार्च कर दी गई है। इसको लेकर पूर्व सीएम एवं राजस्व कर्मचारी की आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेशी हुई। आपको बता दें कि ईडी ने पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया गया था, जहां उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत के लिए भेज दिया गया था। इस दौरान पूर्व सीएम प्रवर्तन निदेशालय के रिमांड पर भी रहे। फिर 7 दिनों और फिर उसके बाद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत पर रहे। वहीं, आज अवधि पूरी होने पर दोनों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पीएमएलए के विशेष अदालत में पेशी हुई। पेशी के बाद उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई।
add a comment