यूनिफॉर्म सिविल कोड के लॉ पैनल के चर्चा से पहले कांग्रेस आज बैठक कर आगे की रणनीति बनाएगी
नेशनल लेटेस्ट न्यूज
रांची। यूनिफॉर्म सिविल कोड (यूसीसी) पर 3 जुलाई को होने वाली संसदीय स्थायी समिति चर्चा से पहले कांग्रेस शनिवार को एक बैठक करेगा। कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह आगे की रणनीति बनाएगी। नई दिल्ली में 10 जनपथ स्थित पूर्व कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी के आवास पर होने वाली बैठक का उद्देश्य यूसीसी पर चर्चा में क्या रु ख अपनाना चाहिए, इस पर चर्चा होगी। बता दें कि कार्मिक, लोक प्रशासन, कानून व न्याय पर संसदीय स्थायी समिति ने 3 जुलाई 2023 को यूसीसी पर एक बैठख बुलाई है। इस बैठक में समिति हितधारकों के विचारों को सुनेगी। भाजपा के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के नेतृत्व वाली समिति ने सभी 31 सासंदों को समिति के सदस्यों को सूचित किया कि बैठक में यूसीसी पर उनके विचार मांगे जाएंगे। साथ ही उन विचारों पर समिति विचार करेगा। समिति के एजेंडे पर एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सदस्यों को याद दिलाया जाता है कि कार्मिक, लोक, शिकायत, कानून व न्याय पर विभाग-संबंधित संसदीय समिति की अगली बैठक सोमवार 3 जुलाई को होगी।
News Box Bharat latest news