सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग: बहु बाजार जीता
स्पोर्टिंग यूनियन व आरएफए का मैच ड्रॉ
रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल में झारखंड स्टेट स्पोर्ट्स प्रमोशन सोसाइ़टी (जेएसएसपीएस) की हार के साथ शुरुआत हुई। हटिया रेलवे ग्राउंड में खेले गए बेहद रोमांचक मुकाबले में बहु बाजार की टीम ने 2-0 से पराजित किया। जेएसएसपीएस की टीम सत्र 2022-23 के बी डिवीजन में चैंपियन बनकर सीनियर डिवीजन फुटबॉल के लिए क्वालीफाई किया। सीनियर डिवीजन के अपने पहला मैच में ही उसे हार का सामना करना पड़ा। पहले हाफ के खेल में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। गोल रहित पहला हाफ का खेल खत्म हुआ। दूसरे हाफ में बहु बाजार के खिलाड़ियों ने अटैकिंग खेल खेलना शुरू किया। 63वें मिनट में पेनल्टी एरिया में जेएसएसपीएस के खिलाड़ी ने फाउल खेला, जिसमें रेफरी ने बहु बाजार को पेनल्टी दे दिया। अंजनि ने इसे गोल में तब्दिल कर टीम को 1-0 से आगे कर दिया। 67वें मिनट में विनय ने एक बेहतरीन गोलकर बहु बाजार की टीम को 2-0 से आगे कर दिया। अंत तक जेएसएसपीएस के खिलाड़ी गोल करने को लेकर कई प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो पाए। वहीं, दूसरा मैच आरएफए व स्पोर्टिंग यूनियन ड्रॉ पर खत्म हुआ।
17 जुलाई का मैच
नामकुम बनाम अमर भारती (1.30 बजे से)
जय जवान बनाम अरगोड़ा (2.30 बजे से)