विराट कोहली ने 47वां शतक जड़ा, 13 हजार रन भी पूरे किए
केएल राहुल ने भी शानदार शतक लगाया, कुलदीप ने झटके 5 विकेट
रांची। एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान के 228 रनों के बड़े अन्तर से हराया। पाकिस्तान की पूरी टीम 32 ओवर में 128 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। भारत ने पाकिस्तान को 357 रनों का टारगेट दिया था, जिसका पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 32 ओवर में 128 रन 8 विकेट पर बना पाई। पाकिस्तान के दो बल्लेबाज बल्लेबाजी करने नहीं आ पाए। जिससे पाकिस्तान की पारी को समाप्त घोषित कर दिया गया। हारिस रऊफ और नसीम बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाए, दोनों खिलाड़ी चोटिल थे। जिसके कारण बल्लेबाजी करने के लिए नहीं उतर सके और भारत को विजेता घोषित कर दिया गया। पाकिस्तान की ओर से फखर जमां ने सबसे अधिक 27 रन बनाए। इसके अलावा आगा व इफ्तिखार ने 23-23 रनों का योगदान दिया। बाकि के बल्लेबाज फिसड्डी साबित हुए। नंबर वन बल्लेबाज बाबर आजम 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे। वनडे में पाकिस्तान के खिलाफ रनों के हिसाब से भारत की यह सबसे बड़ी जीत है। कुलदीप ने 5 विकेट चटकाए, वहीं बुमराह, शार्दुल और हार्दिक को 1-1 विकेट हासिल हुई। भारत ने रिजर्व डे के दिन खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ 50 ओवर में 2 विकेट पर 356 रन बनाए थे। प्लेयर ऑफ द मैच विराट कोहली को दिया गया।
कोहली व राहुल ने की शानदार बल्लेबाजी
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली व केएल राहुल ने शानदार शतक लगाया। विराट कोहली ने 94 गेंदों का सामना कर 122 व राहुल ने 106 गेंदों का सामना कर 111 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की बड़ी साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में ला दिया। केएल राहुल ने 100 गेंदों का सामना कर शतक लगाया। विराट कोहली 84 गेंदों का सामना कर 47वां शतक लगाया। पाकिस्तान के सभी गेंदबाजों की टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जमकर धुनाई की। यह एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले भारत ने 2012 में 330 रन बनाए थे। विराट कोहली ने 13 हजार रन भी पूरे कर लिए।