+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

अरविंद केजरीवाल की रिट याचिका पर आज ही सुनवाई होगी | सड़क पर उतरकर बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

आईटीओ के पास बीजेपी व नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा

  • अफरा-तफरी का माहौल
  • आईटीओ के पास धरना पर बैठे आप कार्यकर्ता
  • कई आप कार्यकर्ता को पुलिस ने हिरासत में लिया
  • कई मंत्री भी कार्यकर्ता के साथ माजूद हैं

रांची। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की रिट याचिका पर आज ही सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। संभवत: दोपहर बाद अरविंद केजरीवाल की याचिका पर सुनवाई हो सकती है। अरविंद केजरीवाल के मामले की सुप्रीम कोर्ट से जल्द सुनवाई की मांग की गई। इसपर चीफ जस्टिस ने कहा कि आप जस्टिस संजीव खन्ना के पास जाकर अपनी बात रखिए उनकी स्पेशल बेंच है। चीफ जस्टिस ने कहा संजीव खन्ना की बेंच आज सुनवाई करेगी, अब जस्टिस संजीव खन्ना की कोर्ट में जा रहे हैं सिंघवी। अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात ईडी ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया था। दिल्ली के सीएम की रात ईडी कार्यालय में ही गुजरी थी। वहीं, आम आदमी के नेता व कार्यकर्ता दिल्ली में जबरदस्त बीजेपी व ईडी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शन में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है। भारी संख्या में पुलिस को तैनात कर दिया गया है। पुलिस व लोगों में धक्का मुक्की भी हो रही है। सड़कों पर बैठकर मोदी विरोधी नारे लगाए जा रहे हैं। आईटीओं के पास सभी रास्तों को ब्लॉक कर दिया गया है। बहुत ज्यादा की संख्या में केजरीवाल के समर्थन में पहुंचे हैं। कई दिल्ली सरकार के मंत्री भी प्रदर्शन में शामिल है। तानाशाही मोदी तेरी गुड़ागर्दी नहीं चलेगी के नारे लगाए जा रहे हैं। हालांकि इलाके में धारा-144 लगाया गया है, लेकिन कार्यकर्ता सड़क पर ही लेट गए हैं।

Leave a Response