+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
News

ठंड को लेकर झारखंड के सभी स्‍कूल 31 दिसंबर तक बंद

Share the post

रांची! झारखंड के सभी स्‍कूल 31 दिसंबर तक बंद रहेंगे। स्‍कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने आज आदेश जारी कर दिया। इसे तत्‍काल प्रभाव से लागू किया गया है। जारी आदेश में विभाग की अपर सचिव कुमुद सहाय ने लिखा है कि राज्य में शीतलहरी के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त / गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक विद्यालय सहित) और सभी निजी विद्यालयों को 26 दिसंबर से 31 दिसंबर, 2023 तक के लिए बंद किया जाता है। माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक बोर्ड परीक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित विद्यालय जरूरत के अनुसार वर्ग 10 से वर्ग 12 तक की कक्षाओं का संचालन करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

Leave a Response