रामनवमी में डीजे पर भड़काऊ गाना बजाने वालों पर होगी कार्रवाई | माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर
रांची। रामनवमी पर्व को लेकर शनिवार को एक उच्च स्तरीय बैठक प्रोजेक्ट भवन सभागार में संपन्न हुई। प्रधान सचिव, गृह विभाग वंदना डाडेल व डीजीपी अजय कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से रामनवमी के अवसर पर विधि-व्यवस्था की समीक्षा की। इस मौके पर प्रधान सचिव, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग, पुलिस महानिदेशक झारखंड, अपर पुलिस अधीक्षक, अभियान, प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान सहित अन्य वरीय पुलिस पदाधिकारियों ने भाग लिया व सभी जिलाें के वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं उपायुक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित रहे। बैठक के दौरान सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकाें के द्वारा रामनवमी के मद्देनजर विधि-व्यवस्था संधारण हेतु बनाए गए रोड मैप की क्षेत्रवार प्रस्तुति की गई।
सोशल मीडिया पर रहेगी खासी नजर
जिले के सभी वरीय पुलिस अधीक्षकों/ पुलिस अधीक्षकाें द्वारा धार्मिक स्थलों की मॉनिटरिंग व धार्मिक स्थलाें की सुरक्षा पर ध्यान देने हेतु की जा रही कार्रवाई, सामाजिक समितियाें की बैठक कर उनकी छोटी-मोटी कठिनाइयाें का निराकरण, अखाड़ा समितियों के साथ बैठक कर जुलूस के मार्गों का सत्यापन, संवेदनशील इलाकाें में जुलूस निकालने संबंधी कठिनाइयों का निराकरण, डीजे पर भड़काऊ गाना बजाने वालों पर कार्रवाई, साेशल मीडिया एवं वॉट्सेप्प पर विशेष निगरानी रखने, रामनवमी के दौरान माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वालों पर सख्ती से की जाने वाली कार्रवाई संबंधी नकारी दी गई। बैठक के दाैरान पुलिस महानिदेशक, झारखंड के द्वारा सभी जिलाें को राज्य में रामनवमी के अवसर पर शांति व्यवस्था कायम रखने के साथ असामाजिक तत्वों एवं उपद्रवियों पर निगरानी रखते हुए, उनके विरूद्ध निरोधात्मक कार्रवाई करने, जुलूस के मार्गो के भौतिक सत्यापन, धार्मिक स्थानों का मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।
रांची, लोहरदगा, पलामू, हजारीबाग, जमशेदपुर, गिरिडीह पर विशेष नजर
आईजी अभियान अमोल विनुकांत होमकर ने कहा कि रामनवमी पर्व में शांतपूर्ण तरीके से मनाने के लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई की जानी है जो अपेक्षित है उसके संबंध में दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि रामनवमी बहुत ही एक संवेदनशील पर्व है, खासकर झारखंड के कुछ जिले बहुत ही ज्यादा सेंसेटिव रहते हैं, जैसे रांची, लोहरदगा, पलामू, हजारीबाग, जमशेदपुर, गिरिडीह पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। साथ ही इन जिलों में सभी आवश्यक कार्रवाई की जार ही है। पूरे झारखंड में करीब 4700 से ऊपर अखाड़े है, जो जुलूस के शक्ल में चलते हैं। इन सभी अखाड़ों के साथ बैठक कर ली गई है। जुलूस के मार्ग का लगातार सत्यापन किया जा रहा है। विशेष रूप से निर्देश दिया गया है कि जुलूस के मार्ग में किसी भी तरह का कोई परिवर्तन नहीं हो। अगर कोई भी मार्ग में परिवर्तन करता है तो उस जिला के उपायुक्त व एसपी इसे देखेंगे। सभी धार्मिक स्थल मंदिर-मस्जिद व अन्य पर विशेष रूप से लगातार मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि कोई भी असामाजिक तत्व महौल बिगाड़ने की कोशिश न करे। जहां हाल में कोई भी विवाद हुआ है ऐसे जगहों पर खास निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है।
जिलावार निम्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई
- विगत 3 वर्षों में रामनवमी के दौरान दर्ज कांड एवं उनके विरूद्ध की गई कार्रवाई
- रामनवमी पर्व 2024 के अवसर पर की गई निरोधात्मक कार्रवाई
- रामनवमी जुलूस अखाड़ों की संख्या (लाईसेंसी / गैर लाईसेंसी)
- जुलूस की तिथि एवं जुलूस प्रारंभ से समाप्ति तक की अवधि
- जुलूस मार्गों का भौतिक सत्यापन
- जुलूस मार्गों में पड़ने वाले संवेदनशील स्थानों पर की गई सुरक्षात्मक कार्रवाई
- जुलूस मार्गां में लगातार प्रकाश/पब्लिक संबाेधन सिस्टम (Public address System) की व्यवस्था
करने की कार्रवाई - संयुक्त नियंत्रण कक्ष तथा आपातकालीन योजना
- बलाें एवं दंडाधिकारी की उपलब्धता एवं प्रतिनियुक्ति
- शांति समिति की बैठक की अद्यतन स्थिति
- डीजे/अन्य साउण्ड सिस्टम द्वारा उत्तेजक गानों के प्रयोग पर नियंत्रण
- सुरक्षा बलों के लिए भाेजन/आवासन/पानी आदि की व्यवस्था
- जुलूस के दाैरान चिकित्सा सुविधा
- जुलूस का विडियोग्राफी /ड्राेन द्वारा एरियल सर्विलांस की व्यवस्था
- धार्मिक स्थानों का मॉनिटरिंग