रांची। कुछ दिनों पहले रातू रोड इलाके में अकाउंटेंट संजय कुमार हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों शूटर से सुखदेव नगर थाने में पूछताछ की जा रही है। शूटर ने अपने साथियों का नाम पुलिस को बताया है, जिसकी तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है। पुलिस का कहना है कि पूछताछ के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा। इस हत्याकांड का तार जेल से जुड़ा है। कमल भूषण में हत्याकांड में गिरफ्तार राहुल के इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया था। संजय कुमार को इससे पहले भी कई बार धमकी दी जा चुकी थी। इस मामले में पुलिस जेल में बंद राहुल समेत अन्य लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। पुलिस अपराधियों से पूरी तरह से पूछताछ करने के बाद इस मामले का खुलासा करेगी। अकाउंटेट को गोली मारने वाला 22 साल का अपराधी को नशे का लत है। हत्या करने के वक़्त भी आरोपित नशे की हालत में था।
जमीन कारोबारी संजय हिरासत में
पुलिस का कहना है कि छोटू की तलाश में कई जिलों में छापेमारी की जा रही है। हालांकि इस हत्याकांड में छोटू कुजूर का हाथ है या नहीं है इसकी जांच की जा रही है। जमीन कारोबारी कमल भूषण हत्याकांड के बाद से ही छोटू कुजूर फरार है। पुलिस का कहना है कि अकाउंटेंट हत्याकांड का खुलासा कर लिया गया है, लेकिन अभी फिलहाल कुछ भी बोलना जल्दबाजी होगी। रांची पुलिस ने इस मामले में एक जमीन कारोबारी संजय को हिरासत में लिया है। पुलिस संजय से पूछताछ कर रही है। हालांकि इस मामले में उसका हाथ है या नहीं यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। डब्लू कुजूर के जेल जाने के बाद जमीन का सारा काम संजय देख रहा था।