दिल्ली के सीएम Arvind Kejriwal के गिरफ्तारी के विरोध में देशभर में आज प्रदर्शन करेगी आम आदमी पार्टी
- सुबह 8 बजे ईडी केजरीवाल से पूछताछ करेगी
- सुबह 10 बजे से बीजेपी ऑफिस में प्रदर्शन करेगी आप
- आज कोर्ट में सीएम की पेशी संभव
- रातभर ईडी के लॉकअप में रहे केजरीवाल
- ईडी दफ्तर में केजरीवाल का मेडिकल हुआ
रांची। दिल्ली शराब घोटाले में दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। भाजपा के खिलाफ दिल्ली समेत देशभर के प्रमुख जगहों पर शुक्रवार सुबह 10 बजे से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि लंबी कुर्बानी के बाद इस देश को संविधान मिला था और उसने जनप्रतिनिधि चुनने का अधिकार दिया था, लेकिन आज पूरा देश स्तब्ध है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद मोदी जी ने प्रचंड बहुमत से चुने हुए सीएम को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि आज इसका ऐलान हुआ है कि अगर भाजपा और उसकी सरकार के खिलाफ बोलने की कोई जुर्रत करेगा तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा। आज भाजपा ने करोड़ों लोगों का अपमान किया है। यह दिल्ली के दो करोड़ों लोगों की गिरफ्तारी है, देश के लोकतंत्र से मोहब्बत करने वालों को गिरफ्तार किया गया है। गोपाल राय ने कहा कि शुक्रवार सुबह 10 बजे भाजपा मुख्यालय पर इस गिरफ़्तारी के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे। यह प्रदर्शन देशभर में जाएगा।
2 घंटे के पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया
दिल्ली शराब नीति मामले में अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को ईडी ने गुरुवार को 2 घंटे के पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार देर शाम (7 बजे) ईडी की टीम अरविंद केजरीवाल के घर पहुंची थी। करीब रात 9.14 बजे ईडी ने सीएम केजरीवाल को अरसेट कर लिया। उधर, ईडी की टीम के घर पहुंचने के बाद अरविंद केजरीवाल की तरफ से सुप्रीम कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया गया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें राहत नहीं दी। फिर रात 8.57 बजे सुप्रीम कोर्ट में एक बार केजरीवाल की तरफ से याचिका दाखिल हुई। मगर रात में सुनवाई नहीं हो पाई। अरविंद केजरीवाल की याचिका कल (शुक्रवार) सुनवाई के लिए सूचीबद्ध होने की संभावना है।
रात में पूछताछ नहीं होगी
सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार रात ईडी की लॉकअप में रखा जाएगा। ईडी लॉकअप में एयर कंडीशन की सुविधा है। अरविंद केजरीवाल से रात में पूछताछ नहीं होगी। मेडिकल कराने के बाद उन्हें ईडी दफ्तर के लॉकअप में रखा गया। शुक्रवार को ईडी अधिकारी अरविंद केजरीवाल से दिल्ली शराब नीति मामले में पूछताछ करेंगे। आज ही उन्हें पीएमएलए कोर्ट में पेश भी किया जाएगा।
केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले पहले सिटिंग सीएम
दिल्ली के सीएम केजरीवाल गिरफ्तार होने वाले पहले सिटिंग सीएम हैं। इससे पहले झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को ED ने गिरफ्तार किया था। हेमंत सोरेन ने ED की हिरासत में राजभवन जाकर इस्तीफा दिया था।
अगर लड़ाई लड़नी है तो सामने आकर लड़ो
दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी ने कहा कि ये लोकतंत्र की हत्या करने का प्रयास हुआ है। 2 साल की जांच में एक पैसा भी, ना CBI को मिला है, ना ED को मिला है। फिर भी चुनाव से ठीक पहले, CM अरविंद केजरीवाल को गिरफ़्तार कर लिया जाता है। क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को पता है कि कोई नेता है जो उन्हें Challenge कर सकता है तो वो अरविंद केजरीवाल हैं। अगर लड़ाई लड़नी है तो सामने आकर लड़ो। ED के पीछे छिपकर लड़ना छोड़ दो। हमारी लड़ाई सड़क से लेकर संसद तक चलेगी। हमने Supreme Court में अर्ज़ी डाली है, आज सुबह सुनवाई है। हमें उम्मीद है कि Supreme Court लोकतंत्र को बचाने का काम करेगा।
ये लड़ाई देश Vs BJP की है
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव और राज्यसभा सांसद संदीप पाठक ने कहा है कि हमें ऐसे साम दाम दंड की राजनीति नहीं आती, लेकिन देश के लिए मिटना आता है। मैं भारतीय जानता पार्टी से कहना चाहता हूं, अगर आपमें हिम्मत है, तो सामने चुनाव के मैदान में लड़ो। ये झूठे फर्जी केस बनाकर पीछे से क्या हमला करते हो। ये अकेली AAP की लड़ाई नहीं रह गई।अब ये हर उस परिवार की लड़ाई है जो भ्रष्टाचार मुक्त राजनीति चाहता है। ये लड़ाई देश Vs BJP की है।
लोकतंत्र की सरेआम हत्या हुई है
दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि आज देश स्तब्ध है कि अदालत में मामला विचाराधीन होने के बावजूद आनन फानन में रात के अंधेरे में देश के प्रधानमंत्री ने Agencies को भेजकर देश की राजधानी के मुख्यमंत्री को गिरफ़्तार कराया। लोकतंत्र की सरेआम हत्या हुई है, ऐलान हुआ है कि भारतीय जानता पार्टी के खिलाफ कोई बोलने की जुर्रत करेगा, तो उसको बख्शा नहीं जाएगा। ये दिल्ली के 2 करोड़ लोगों की गिरफ़्तारी है, दिल्ली का अपमान है। लेकिन अगर BJP को लगता है कि Arvind Kejriwal को गिरफ़्तार करके AAP को नेस्तनाबूत कर देंगे, तो गलतफहमी दूर करे।