+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, August 1, 2025
Latest Hindi NewsNews

झारखंड में महंगी होगी बिजली : 1 मई से लागू हो सकता है नया टैरिफ

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

आज नए बिजली दरों की घोषणा हो सकती है

रांची। झारखंड के बिजली उपभोक्ताओं के लिए महंगी होने वाली है बिजली। राज्य विद्युत नियामक आयोग (झारखंड स्टेट इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन) ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए नए बिजली दरों की घोषणा आज (30 अप्रैल) दोपहर 3 बजे कर सकती है। इसके साथ ही, 1 मई से इन दरों के लागू होने की संभावना है। नए टैरिफ में घरेलू और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए प्रति यूनिट कीमत और मासिक फिक्स्ड चार्ज दोनों में भारी बढ़ोतरी की गई है।

क्या है नया प्रस्ताव

शहरी घरेलू उपभोक्ता: वर्तमान दर 6.65 रुपये/यूनिट को बढ़ाकर 8.65 रुपये/यूनिट करने का प्रस्ताव है। फिक्स्ड चार्ज 100 रुपये से बढ़ाकर 200 रुपये प्रति माह किया जाएगा।

  • ग्रामीण घरेलू उपभोक्ता: दर 6.30 रुपये/यूनिट से बढ़कर 8 रुपये/यूनिट होगी। फिक्स्ड चार्ज 75 रुपये से बढ़कर 150 रुपये प्रतिमाह होगा।
  • वाणिज्यिक उपभोक्ताओं से भी राजस्व वसूली का लक्ष्य 1,849 करोड़ रुपये रखा गया है।

क्यों बढ़ रहा है बोझ

झारखंड बिजली वितरण निगम (JBVNL) ने आयोग के समक्ष प्रति यूनिट 2 रुपये दर बढ़ाने का प्रस्ताव रखा था। कंपनी का दावा है कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में 10,875.46 करोड़ रुपये के राजस्व की आवश्यकता है, जिसमें से 6,433.46 करोड़ रुपये केवल घरेलू उपभोक्ताओं से प्राप्त किया जाना है। इसी कमी को पूरा करने के लिए दरों में वृद्धि की गई है।

कब तक मान्य रहेगा नया टैरिफ?

नियामक आयोग ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के साथ-साथ 2025-26 के लिए भी संशोधित टैरिफ लागू किया है। हालांकि, उपभोक्ता संगठनों ने इस बढ़ोतरी को “जन-विरोधी” बताते हुए विरोध जताया है। आगे की कार्रवाई पर सभी की नजरें टिकी हैं। नए दरों का अंतिम निर्णय आयोग द्वारा जारी आदेश पर निर्भर करेगा।

Leave a Response