अब से कुछ घंटे बाद सुप्रीम कोर्ट में हेमंत सोरेन व केजरीवाल की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू होगी
रांची। झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन की जमानत याचिका पर 10 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी अंतरिम जमानत के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट फैसला सुनाएगा। सुप्रीम कोर्ट में 10.30 बजे केजरीवाल मामले पर सुनवाई शुरू होगी। सुप्रीम कोर्ट झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर सुनवाई करेगा, जिसमें उन्होंने धन शोधन मामले में ईडी द्वारा उनकी गिरफ्तारी को चुनौती दी है। हेमंत सोरेन की ओर से दाखिल जमानत याचिक को लेकर कोर्ट के आदेशानुसार 4 मई को दोनों पक्षों ने लिखित में अपना जवाब दाखिल किया था। लिखित जवाब दाखिल करने के बाद कोर्ट में फैसला सुरक्षित रख लिया था। 1 मई को रांची के पीएमएलए कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन ने ईडी और बचाव पक्ष को लिखित में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था। बता दें कि हेमंत सोरेन को ईडी ने लैंड स्कैम मामले में विगत 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इससे पहले गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत के मुद्दे पर हलफनामे के जरिए सुप्रीम कोर्ट में विरोध दर्ज कराया था और कहा था कि चुनाव में प्रचार करने का अधिकार न तो मौलिक अधिकार है और न ही संवैधानिक। वहीं, अरविंद केजरीवाल की कानूनी टीम ने ईडी द्वारा दाखिल हलफनामे पर आपत्ति जताई है।