+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
News

गुरुनानक जयंती : कल रांची शहर के कई मार्गों में आप गाड़ी नहीं चला सकेंगे | देखें कहां-कहां बदला गया ट्रैफिक रुट

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। गुरुनानक जयंती के अवसर पर 25 नवंबर को दिन के 1 बजे रात 8 बजे तक रांची के विभिन्न मार्गों पर जुलूस के रूप में शहर में निकलती है। जिसमें लोगों का हुजूम उमड़ता है। इसको लेकर रांची ट्रैफिक पुलिस ने रोड डायवर्सन प्लान जारी किया है। इसके तहत जुलूस निकलने वाले मार्ग पिस्का मोड़- रातू दुर्गा मंदिर चौक-न्यू मार्केट चौक-किशोरी यादव चौक-महाबीर मंदिर चौक (अपर बाजार)-शहीद चौक-फिरायालाल चौक-सुजाता चौक तक की यातायात व्यवस्था ऐसी रहेगी…

  • पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर चौक होकर किशोरी यादव चौक की ओर आने-जाने वाले मार्ग को दिन के 1 बजे से 5 बजे तक नगर कीर्तन जुलूस के लिए निर्धारित किया गया है।
  • किशोरी यादव चौक से दुर्गा मंदिर चौक होकर पिस्का मोड़ जाने वाले वाहन बायां लेने में गमनागमन करेंगे व लेन को उपयोग पिस्का मोड़ से दुर्गा मंदिर चौक होकर किशोरी यादव चौक आने वाले वाहनों के लिए आवश्यकतानुसार किया जाएगा।
  • जुलूस किशोरी यादव चौक से अपर बाजार में प्रवेश करने पर शहीद चौक से महाबीर चौक होकर किशोरी यादव चौक जाने वाले वाहनों पर सामयिक पाबंदी लगाई जाएगी।
  • जुलूस शहीद चौक से मेन रोड में प्रवेश करने पर दिन के 4 बजे से रात के 8 बजे तक शहीद चौक से फिरायालाल-रतन पीपी होकर सुजाता चौक तक वाहनो‍ं के गमनागमन पर सामयिक पाबंदी लगाई जाएगी।

मेन रोड में जुलूस खत्म होने तक रेडियम चौक से फिरायालाल चौक होकर सुजाता चौक की ओर गमनागमन करने वाले वाहन रेडियम चौक-लालपुर चौक-कांटाटोली चौक-बहुबाजार चौक-सुजाता चौक अपने गंतव्य तक जा सकेंगे।

Leave a Response