+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
News

लाइव झारखंड विधानसभा : मशहूर प्लेबैक सिंगर जावेद अली ने रांची में अपनी गायकी से लोगों का दिल जीता

Share the post

फिल्म गजनी के सॉन्ग कैसे मुझे तुम मिल गयी से शुरुआत

रांची। झारखंड विधानसभा की 23वीं वर्षगांठ को एक से बढ़कर एक कलाकारों ने समां बांध दिया। शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम ने लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया। बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर जावेद अली के स्टेज में आते ही माननीयों व आमलोगों ने तालियों से उनका स्वागत किया। फिल्म गजनी के सॉन्ग से शुरुआत हुई। कैसे मुझे तुम मिल गयी किस्मत पे आयी ना यकीं उतर आई झील में जैसे चाँद उतरता है कभी हौले हौले, धीरे से। जावेद अली के सुरीली आवाज से लोग एकदम मंत्र मुग्ध हो गए। जावेद ने भी दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद फिल्म जोधा अकबर का कहने को जश्न बहारा, फिल्म बजरंगी भाईजान तू जो मिला लो हो गया मैं कातिल गाकर सबको मोह लिया।

पुराने गाने का भी लगा तड़का

नए गाने के बाद पुराने गाने पर भी जावेद ने सबका दिल जीत लिया। जावेद ने कहा कि अगर मैं पुराने clasical गाना नहीं गाया तो मजा नहीं आएगा। उन्होंने कहा कि रोमांस सॉन्ग पर ही तान लगेगा। जावेद ने रफी के मशहूर सॉन्ग अभी ना जाओ छोड़कर की दिल अभी भरा नहीं का राग छेड़े। लोग एकदम शांत होकर सॉन्ग का मजा लेते रहे। jagjit सिंह के होठों से छू लो तुम का ग़ज़ल गाकर सबको हैरान किया।

सूफियाना……कुन फायाकुन कुन

जावेद अली ने रोमांस, clasical, ग़ज़ल के बाद बड़े ही बेहतरीन अंदाज में सूफियाना सॉन्ग पेश किया। सर को ढंक कर फिल्म रॉकस्टार का पेश कर सबको गुन गुनाने में मजबूर कर दिया। …या निज़मुद्दीन औलिया, या निज़ामुद्दिन सलकाकदम बढ़ा लेहदों को मिटा ले आजा खाली पल मेंपी का घर तेरा तेरे बिन खाली आजा खालीपन में रंगरेज़ा…कुन फायाकुन कुन फायाकुन फायाकुन फायाकुन फायाकुन फायाकुन से समां रंगीन कर दिया।

गजल गायक सत्यम ने भी दिल जीता

सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरूवात झारखंड के कलाकार लोक गीत गाकर गाया। फिर हास्य का तड़का से रविंद्र सोनी ने लोगों को खूब हंसाया। इसके बाद गजल गायक कुमार सत्यम ने अपनी बेहतरीन आवाज से लोगों को मंत्र कर दिया। सत्यम ने शुरुआत गुलाम अली की फेमस ग़ज़ल हम तेरे शहर में आए हैं मुसाफ़िर की तरह गाकर खूब वाहवाही लूटी। फिर मिक्स ग़ज़ल का तड़का डाला। इससे पहले झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रबीन्द्र नाथ महतो ने दीप जलाकर उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित कई गणमान्य लोग शामिल हैं।

स्रीवल्ली पर झूमे लोग

जावेद अली ने जैसे ही फिल्म पुष्पा का गाना गाया लोग झूमने लगे। नज़रें मिलते ही नज़रों से नज़रों को चुराए कैसी ये हया तेरी जो तू पलकों को झुकाए रब जो पोषीदा है उसको निहारे तू और जो गर्वीदा है उसको टाले तू तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली नैना मादक बरफी तेरी झलक अशरफ़ी स्रीवल्ली बातें करे दो हर्फि पर लोग एंजॉय किए और डांस किये।

Leave a Response