+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
CricketSport

Legends League Cricket 2023 : आज रांची में सुरैश रैना | आरोन फिंच | मार्टिन गुप्टिल व रॉस टेलर करेंगे दे दनादन

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

आज शाम 6.30 बजे से जेएससीए स्टेडियम में सदर्न सुपर स्टार्स व अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला  

रांची। राजधानी में खेले जा रहे लीजेंड्स लीग क्रिकेट में बड़े-बड़े खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से रांची के लोगों का खूब रोमांच कर रहे हैं। चौके-छक्के से स्टेडियम में बैठे दर्शकों का खूब मनोरंजन पूर्व अंतराष्ट्रीय खिलाड़ी कर रहे हैं। आज जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टीम इंडिया के बेहतरीन आल राउंडर में शुमार रहे सुरेश रैना, आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान आरोन फिंच, न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर, मार्टिन गुप्टिल जैसे बड़े क्रिकेटर शाम 6.30 बजे से जेएससीए में दे दनादन करेंगे। आज यहां तीसरा मुकाबला सदर्न सुपर स्टार्स व अर्बनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जाएगा। अर्बनराइजर्स हैदराबाद की कमान सुरैश रैना व सदर्न सुपर स्टार्स की कमान आरोन फिंच के हाथों में होगी। दोनों टीमों के खिलाड़ी जब मैदान में खेलने उतरेंगे तो जरूर दे दनादन से दर्शकों का दिल जीत लेंगे।

रांची में अब 3 और मैच खेले जाएंगे

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2023 सीजन18 नवंबर से 9 दिसंबर 2023 तक भारत के 5 शहर रांची, देहरादून, जम्मू, विजाग और सूरत में मैच खेल जाएंगे। रांची में 5 मैच जेएससीए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 2 मैच रांची में खेला जा चुका है, अब 3 मैच खेले जाएंगे। इस साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में 6 टीमें खेलेंगी।

नॉक आउट मुकाबले सूरत में खेले जाएंगे

रांची के बाद 24 नवंबर को देहरादून में एक्शन दिखेगा। यह मुकाबला भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच होगा और यह सीजन का छठा मैच होगा। जम्मू में 27 नवंबर से 1 दिसंबर तक चार मैच खेले जाएंगे जबकि विशाखपत्तनम में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक तीन मैच खेले जाएंगे। एलएलसी 2023 के नॉकआउट मैच सूरत में खेले जाएंगे, जिनमें सेमीफाइनल 5 दिसंबर और 6 दिसंबर को होंगे, जबकि 9 दिसंबर को शानदार फिनाले के साथ सीजन का समापन होगा।

रैना व एरोन फिंच भी करेंगे धमाल

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) की नई फ्रेंचाइजी अर्बनराइजर्स हैदराबाद की कमान पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना संभालेंगे। एलएलसी ने इस सीजन एक अन्य नई फ्रेंचाइजी सदर्न सुपर स्टार्स की भी घोषणा हो चुकी है। इसके कप्तान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच होंगे।

इन खिलाड़ियों का जलवा मिलेगा देखने को

इरफान पठान, यूसूफ पठान, तिलकरत्ना दिलशान, पार्थिव पटेल, क्रिस गेल, केविन ओब्रायन, गौतम गंभीर, दिलहार फरनाडो, हाशिम आमला, मुनाफ पटेल, हरभजन सिहं, मोहम्मद कैफ, रोबिन उत्थपा, अरोन फिंच, अशोक डिंडा, रोस टेलर, सुरेश रैना, मार्टिन गुप्टिल, प्रज्ञान ओझा समेत कई नामचीन चेहरे खेलते नजर आएंगे।

Leave a Response