रांची। मध्य प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों के लिए शुक्रवार यानि 17 नवंबर को मतदान होगा। वहीं, छत्तीसगढ़ में भी दूसरे फेज के तहत 70 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। दोनों ही राज्यों में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला है। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कुल 2533 उम्मीदवार अपनी किस्मत आज़मा रहे हैं, जबकि छत्तीसगढ़ के दूसरे फेज की वोटिंग में कुल 958 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होना है। छत्तीसगढ़ में 19 जिलों की 70 सीटों पर मतदान होगा। इनमें से 9 सीट एससी और 17 एसटी के लिए आरक्षित हैं। दूसरे फेज की वोटिंग में कुल 958 प्रत्याशी मैदान में हैं। 70 सीटों पर कुल वोटरों की संख्या 1.63 करोड़ है, जिसमें 81.42 लाख पुरुष वोटर और 81.72 लाख महिला वोटर हैं, जबकि 684 थर्ड जेंडर के वोटर हैं।
सीएम समेत 10 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर
छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे फेज में सीएम भूपेश बघेल और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव की सीट पर मतदान होंगे। सीएम समेत 10 मंत्रियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह की सीट पर भी वोटिंग होगी। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और दो सांसदों की भी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। दूसरे चरण में उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में वोटिंग कराई जाएगी। सीएम भूपेश बघेल दुर्ग के पाटन से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सरगुजा संभाग के अंबिकापुर से मैदान में है।
मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मैदान में
मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2533 उम्मीदवार मैदान में हैं, जहां सत्ता के लिए मुख्य लड़ाई सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और विपक्षी कांग्रेस के बीच है। मतदान के लिए 2,049 मतदान केंद्रों बनाए गए हैं। मध्य प्रदेश की बुधनी सीट पर बीजेपी ने मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को मैदान में उतारा है। उनके खिलाफ कांग्रेस से विक्रम मस्तल खड़े हैं।
संजय शुक्ला के सामने बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय
इंदौर-1 विधानसभा सीट भी सबसे चर्चित सीट में से एक है। यहां कांग्रेस के संजय शुक्ला के सामने बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय मैदान में हैं। संजय शुक्ला ने 2018 का चुनाव जीता था लेकिन इससे पहले इस सीट पर भगवा पार्टी का दबदबा थाष इसलिए यहां रोमांचक मुकाबला होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का सीधा मुकाबला विवेक बंटी साहू से
छिंदवाड़ा विधानसभा क्षेत्र इसलिए खास है, क्योंकि मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ का सीधा मुकाबला बीजेपी के विवेक बंटी साहू से है। 2019 के उपचुनाव में कमलनाथ ने विधानसभा सीट जीती थी, पर इस बार अलग-अलग कई फैक्टर की वजह से साहू कमल नाथ को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं।