हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा कमेटी के अधिकारियों ने सीएम से की मुलाकात | उर्स में आने का दिया निमंत्रण कार्ड
रांची। डोरंडा में 5 से 9 अक्टूबर 2023 तक लगने वाले उर्स मेले को लेकर हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा कमेटी के अधिकारियों ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बुधवार को उनके आवास में मुलाकात किए। इस दौरान कमेटी के लोगों ने सीएम को पांच दिनों तक चलने वाले उर्स मेले का निमंत्रण कार्ड दिया। कमेटी के लोगों ने 8 अक्टूबर को सरकारी चादरपोशी में सीएम हेमंत सोरेन को शामिल होने का आग्रह किया। साथ ही रात में होने वाले कव्वाली में भी शिरकत करने की अपील की। सीएम हेमंत सोरेन ने कमेटी के लोगों को भरोसा दिलाया कि जरुर चादरपोशी व कव्वाली के प्रोग्राम में शामिल होंगे। सीएम ने हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की नई कमेटी के लोगों को शुभकामनाएं भी दी। बता दें कि सीएम हेमंत सोरेन 5 दिनों तक चलने वाले उर्स मेले के मुख्य संरक्षक भी हैं। इस मौके पर दरगाह कमेटी के अध्यक्ष अयुब गद्दी, महासचिव जावेद अनवर, कोषाध्यक्ष जैनुल आबेदिन, संयुक्त सचिव सादिक, आफताब आलम, सेलवेल कंपनी के डायरेक्टर राजीव चटर्जी, वार्ड-45 के पू्र्व पार्षद नसीम गद्दी उर्फ पप्पू, वार्ड-44 के पूर्व पार्षद मो.फिरोज आलम उर्फ मुन्ना, झामुमो के जिला अध्यक्ष मो मुश्ताक आलम, मो. शाकिब, बब्बर आदि शामिल थे।