![](https://newsboxbharat.com/wp-content/uploads/2023/09/Screenshot_20230908_190351_Chrome-750x450.jpg)
![US President Joe Biden arrives in India for G-20 summit](https://newsboxbharat.com/wp-content/uploads/2023/09/Screenshot_20230908_190351_Chrome.jpg)
रांची। G-20 समिट को लेकर राजधानी दिल्ली तैयार है और मेहमानों के आने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। इनमें सबसे खास मेहमान अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भारत पहुंच गए हैं। दिल्ली में बाइडेन के लिए सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम किए गए हैं। बाइडेन का ये दौरा बेहद खास है। वो G-20 सम्मेलन में तो शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता भी होगी जिसमें कई अहम सौदों पर मुहर लग सकती है। शनिवार और रविवार यानी 9 और 10 सितंबर को राष्ट्रपति जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। राष्ट्रपति बनने के बाद बायडेन पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं। G-20 समिट के मौके पर उनका ये दौरा बेहद खास होने वाला है। सम्मेलन से पहले भारत और अमेरिका के बीच कई बड़ी डील हो सकती हैं।
add a comment