रांची। एशिया कप क्रिकेट में भारत-पाकिस्तान का तीसरा मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 48.5 ओवर में 266 रन पर ऑल आउट हो गई। इससे पहले हाइवोल्टेज मुकाबला में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शुरू में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को पस्त कर दिया। लेकिन झारखंड के रांची जिला के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन व हार्दिक पांड्या ने पांचवें विकेट के लिए बेहतरीन 138 रनों की बड़ी साझेदारी कर टीम इंडिया को एक अच्छी स्थिति में ला दिया। टीम इंडिया ने 48.5 ओवर में 10 विकेट खोकर 266 रनों का स्कोर खड़ा किया। अब पाकिस्तान को जीत के लिए 267 रनों की जरुरत है। हार्दिक पांड्या ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की पारी खेली। वहीं ईशान किशन ने 82 रनों का योगदान टीम इंडिया को दिया। एक समय भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज टीम को परेशानी में डाल दिए। रोहित शर्मा 11 , शुभमन गिल 10, विराट कोहली 4, अय्यर 14 रन बनाकर आउट हुए। फिर ईशान किशन व पांड्या ने पाकिस्तान के तेज आक्रमण को आसानी से सामना करते हुए टीम को संकट से निकाल दिया। पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने 4, हारिस रऊफ व नसीम शाह ने 3-3 विकेट हासिल किए। इससे पहले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दोनों टीमें वनडे फॉर्मेट में चार साल बाद तो एशिया कप वनडे में पांच साल बाद टकराएंगी। एशिया कप वनडे में भारत-पाकिस्तान का सामना 2018 में हुआ था, तो वनडे में दोनों का सामना 2019 विश्व कप के दौरान हुआ था।
हेड टु हेड
ओवरऑल भारत और पाकिस्तान के बीच 132 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं। भारत ने 55 और पाकिस्तान ने 73 मैचों में जीत हासिल की है। 4 मैच बेनतीजा रहे हैं। वनडे एशिया कप में दोनों टीमें आखिरी बार 2018 में भिड़ी थीं। तब इनके बीच 2 मैच खेले गए थे और दोनों बार भारत ने जीत दर्ज की थी।
पिच रिपोर्ट
पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी है। यहां पहली पारी का औसत स्कोर 250 रन है। पिच शुरुआत में सीम गेंदबाजों के लिए मददगार हो सकती है। जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ेगा, इससे स्पिन गेंदबाजों को भी मदद मिलेगी।
मैच का आनंद यहां उठाएं
भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर होगा। अलग-अलग चैनलों पर अलग-अलग भाषाओं में आप यह मैच देख सकते हैं। साथ ही इस मैच से जुड़ी खबरें NEWS BOX BHARAT पर पढ़ सकते हैं। वहीं, ऑनलाइन आप यह मैच Disney+Hotstar एप पर देख सकते हैं। डिज्नी+हॉटस्टार एप पर आप फ्री में मैच देख पाएंगे।