रांची। साउथ के सुपर स्टार व नेता रजनीकांत झारखंड दौरे पर हैं, यह उनका बेहद निजी दौरा है। इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से रांची पहुंचे और सीधे राजभवन चले गए। वहां उन्होंने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की। इसकी भनक किसी को नहीं लगी। इस निजी मुलाकात के दौरान राज्यपाल ने एक्टर रजनीकांत को उपहार स्वरूप एक पुस्तक भेंट की। झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने अपने मित्र और अनुभवी अभिनेता रजनीकांत से यहां राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात की मेजबानी की। राज्यपाल ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के माध्यम से बैठक की कई तस्वीरें साझा की। राधाकृष्णन ने अपने पोस्ट में लिखा, रांची आगमन पर, अपने प्रिय मित्र, भारत के महानतम अभिनेताओं में से एक और महान व्यक्ति तथा सुपरस्टार रजनीकांत से राजभवन में शिष्टाचार मुलाकात के दौरान मिलकर बहुत खुशी हुई। मैं झारखंड की महान धरती पर उनका हृदय से स्वागत करता हूं। रजनीकांत पिछले हफ्ते और अपनी नवीनतम फिल्म ‘जेलर’ की रिलीज के कुछ दिनों बाद उत्तराखंड के बद्रीनाथ मंदिर के दर्शन करने गए थे। नेल्सन दिलीप कुमार द्वारा निर्देशित, ‘जेलर’ 10 अगस्त को दुनिया भर में रिलीज हुई थी। प्रोडक्शन बैनर सन पिक्चर्स ने फिल्म के बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का खुलासा नहीं किया है।
पहले से ही राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से संबंध रहा है
मिली जानकारी के मुताबिक एक्टर रजनीकांत रजरप्पा स्थित मां छिन्नमस्तिका के मंदिर में गए और पूजा अर्चना की। दरअसल, रजनीकांत खुद को प्रोटोकॉल सिस्टम से अलग रखते हैं। उनकी पहचान बेहद ही सरल इंसान के रूप में होती है। जानकारी के अनुसार रजनीकांत का पहले से ही राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से संबंध रहा है। दोनों तमिलनाडु के हैं, खास बात है राजभवन की ओर से भी बताया गया है कि यह एक शिष्टाचार मुलाकात थी। रजनीकांतआपको बता दें कि रजनीकांत की फिल्म जेलर फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर रही है।