एमपी पेशाब कांड लेकर आदिवासी संगठनों ने निकाला मार्च | कहा- झारखंड बीजेपी के नेता चुप्पी क्यों साधे हुए हैं
रांची। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में बीते दिनों आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने के मामले में झारखंड के आदिवासी संगठनों ने शनिवार को भाजपा कार्यालय का घेराव किया। हरमू कॉलोनी स्थित मैदान में जमा हुए इसके बाद जुलूस की शक्ल में सभी भाजपा कार्यालय की और पहुंचे। मार्च में शामिल नेताओं ने कहा कि झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा मामले में चुप्पी साधना सही नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन सिंह, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी, समीर उरांव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। अजय तिर्की ने कहा कि आदिवासियों की हितैषी बनने वाली भाजपा का असली चेहरा सामने आ गया है। मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार है। वहां हर दिन आदिवासियों को चिन्हित कर जुल्म किया जा रहा। आदिवासियों के साथ ऐसा काम किया जा रहा, जिससे पूरा देश शर्मसार हो रहा। बीजेपी का काम आदिवासियों को सिर्फ ठगना है। वहीं, लक्ष्मी नारायण मुंडा ने कहा कि चुनाव में इन नेताओं को सबक सिखाया जाएगा। भाजपा शासित मध्य प्रदेश में भाजपा नेता के द्वारा एक आदिवासी युवक पर पेशाब किया गया। इस शर्मनाक घटना के बाद से भाजपाइयों के पास जवाब नहीं है। उससे भी शर्मनाक बात यह है कि झारखंड भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने इस मामले में चुप्पी साध ली। बाबूलाल मरांडी को आदिवासी समाज की चिंता नहीं है। सिर्फ आदिवासियों के नाम पर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं।