चेशयार होम जमीन घोटाला: भरत प्रसाद व राजेश जेल भेजे गए | ईडी ने मांगा रिमांड | कल फिर होगी पेशी
झारखंड लेटेस्ट न्यूज
रांची। रांची में जमीन घोटाले में गिरफ्तार भरत प्रसाद व राजेश राय को पीएमएल के विशेष कोर्ट में पेश किया गया। लेकिन कोर्ट ने दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया। बता दें कि ईडी ने पांच दिन की रिमांड मांगी थी। लेकिन अब कल इसपर सुनवाई होगी। इनकी रिमांड पर कोर्ट में बुधवार को बहस होगी। अगर कोर्ट से रिमांड मिल जाती है तो ईडी इन आरोपियों से पूछताछ में कई अहम खुलासे करेंगे। चेशायर होम रोड की भूमि की खरीद-बिक्री में शामिल कई चेहरों से पर्दा उठेगा। लैंड स्कैम की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसी ईडी ने सोमवार को भारत प्रसाद और राजेश राय को गिरफ्तार किया था। बता दें कि जमीन घोटाले मामले में अब तक 12 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है। इनमें निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन भी शामिल हैं। गौरतलब है कि गिरफ्तार दोनों ही आरोपित जालसाजी के मास्टरमाइंड अफसर अली उर्फ अफ्सू के खास सहयोगी हैं।
150 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में हुआ है फर्जीवाड़ा
सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन की फर्जी तरीके से खरीद-बिक्री मामले में मनी लांड्रिंग के तहत जांच के दौरान ईडी ने रांची के अलग-अलग इलाकों के करीब 150 एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री में किए गए फर्जीवाड़े का उजागर किया है। इसी क्रम में ईडी चेशायर होम रोड की एक एकड़ की जमीन के अवैध तरीके से खरीद-बिक्री मामले में जमीन के खरीददार विष्णु अग्रवाल से पूछताछ कर चुकी है।
इन लोगों के यहां हुई थी छापेमारी
ईडी ने गत 13 अप्रैल को रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, फर्जी रैयत प्रदीप बागची, बरियातू स्थित सेना के उपयोग वाली जमीन के खरीदार जगतबंधु टी इस्टेट के संचालक दिलीप घोष, भरत प्रसाद व राजेश राय सहित अन्य आरोपितों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी में भरत प्रसाद व राजेश राय के ठिकाने से संदिग्ध दस्तावेज मिले थे, जिसकी जांच के बाद ईडी ने फर्जीवाड़ा पकड़ा था।
राजेश राय से पुनीत भार्गव ने खरीदी थी जमीन
पुनीत भार्गव नाम के व्यक्ति ने राजेश राय से चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ जमीन एक करोड़ 78 लाख, 55 हजार 800 रु. में खरीदी थी। इसकी रजिस्ट्री पर करीब 13 लाख रु. खर्च किए थे। इसके बाद भार्गव ने जमीन मात्र 62 हजार रु. मुनाफा लेकर एक करोड़ 79 लाख 17 हजार 806 रु. में बेच दी थी।
News Box Bharat latest news