
रांची। झारखंड के श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव ने ‘झारखंड कौशल उत्कर्ष’ के समापन समारोह में युवाओं के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। श्रम मंत्री ने JSDMS को युवाओं का “सारथी” बताया और भरोसा जताया कि झारखंड के हुनरमंद युवा पूरी दुनिया में राज्य का मान बढ़ाएंगे। कार्यक्रम की मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:
1. गांव-गांव तक पहुंचेगा प्रशिक्षण
मंत्री ने कहा कि अब राज्य के हर प्रखंड (Block) में नए कौशल विकास केंद्र खोले जाएंगे। इसका उद्देश्य यह है कि गांव के युवाओं को ट्रेनिंग के लिए दूर न जाना पड़े और उन्हें उनके घर के पास ही हुनर सीखने का मौका मिले।
2. चीन में झारखंड का नाम रोशन करेंगे युवा
प्रतियोगिता के 39 विजेताओं को सम्मानित करते हुए मंत्री जी ने कहा:
- ये विजेता केवल राज्य स्तर के चैंपियन नहीं हैं, बल्कि चीन में होने वाली ‘India Skills Competition 2026’ के लिए झारखंड के राजदूत हैं।
- जो युवा यहां गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते हैं, वे अगले राउंड के लिए ओडिशा, कर्नाटक और तमिलनाडु जाएंगे।
- वहां से सफल होने वाले छात्र चीन में होने वाली वर्ल्ड लेवल की प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
3. अच्छी नौकरी के लिए बड़े समझौते (MoUs)
झारखंड स्किल डेवलपमेंट मिशन (JSDMS) ने कई बड़ी और ग्लोबल कंपनियों के साथ समझौते किए हैं। इससे राज्य के प्रशिक्षित युवाओं को न केवल देश में, बल्कि विदेशों (Global Placement) में भी नौकरी पाने के रास्ते खुलेंगे।
4. रांची की टीम को मिला विशेष सम्मान
बेहतर काम और नए तरीकों (Innovation) के लिए रांची के उप-श्रमायुक्त और उनकी जिला टीम को मंत्री जी ने खास तौर पर सम्मानित किया और उनके मैनेजमेंट की तारीफ की।





