विजय हजारे ट्रॉफी (50 ओवर टूर्नामेंट) में आज एक दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला, जहाँ महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर पहली बार अपनी पुरानी टीम मुंबई के खिलाफ खेलने उतरे। अर्जुन ने साल 2022-23 सीजन से पहले मुंबई छोड़कर गोवा की टीम का दामन थाम लिया था, और तब से अब तक यह पहला मौका है जब वह इस टूर्नामेंट में मुंबई के सामने खेल रहे हैं।
मैच और प्रदर्शन का हाल:
- खराब शुरुआत: अपनी पूर्व टीम के खिलाफ अर्जुन के लिए दिन खास अच्छा नहीं रहा। उन्होंने अपने स्पैल के शुरुआती 6 ओवरों में 47 रन लुटाए।
- यशस्वी जायसवाल का दबदबा: मुंबई के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अर्जुन की गेंदों पर जमकर रन बटोरे और कई चौके लगाए। जायसवाल ने 64 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली।
- विकेट का सूखा: अर्जुन तेंदुलकर को इस मैच में विकेट लेने के लिए संघर्ष करना पड़ा। वह मुशीर खान और सरफराज खान की साझेदारी को भी तोड़ने में नाकाम रहे।
इस सीजन का प्रदर्शन: विजय हजारे ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में अर्जुन का प्रदर्शन अब तक उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है। टूर्नामेंट के शुरुआती तीन मैचों में वह एक भी विकेट नहीं ले पाए हैं। साथ ही बल्ले से भी उन्होंने अब तक केवल 20 रन ही बनाए हैं। हालांकि, इससे पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (T20) में उन्होंने ठीक-ठाक खेल दिखाया था।
गोवा की टीम को उम्मीद होगी कि अर्जुन तेंदुलकर आने वाले मैचों में और डेथ ओवरों में अपनी लय वापस पा सकें




