+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
Latest Hindi News

रांची पुलिस और कुख्यात सुजीत सिन्हा के आपराधियों बीच मुठभेड़ | गोली लगने से एक घायल | दो गिरफ्तार

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

बाइक चेकिंग से शुरू हुई कहानी, पहाड़ी पर आमने-सामने हुई गोलीबारीसोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने वाले गुंडे अब पुलिस के कब्जे में

रांची। झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार सुबह हटिया के बालसिरिंग के पास पुलिस की सुजीत सिन्हा गैंग के अपराधियों के साथ जबरदस्त मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक अपराधी घायल हो गया और दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने मुठभेड़ वाली जगह से तीन हथियार भी बरामद किए।

मोनू राय के घर पर हमला

ये सभी अपराधी कुछ दिनों पहले डोरंडा कुसई के सत्याभामा इलाके में रहने वाले मोनू राय के घर के बाहर पर गोलीबारी दहशत फैला दी थी। इस गोलीबारी की घटना सुजीत सिन्हा के इशारे पर हुई थी। मुठभेड़ में पुलिस की गोली से आफताब नाम का एक अपराधी घायल हुआ है, जबकि सोनू और एक दूसरे अपराधी को पकड़ लिया गया है।

पुलिस को सफलता कैसे मिली?

राहुल दुबे गैंग के खिलाफ बड़ी कार्रवाई के बाद, पुलिस सुजीत सिन्हा गैंग पर नजर रख रही थी। रांची एसपी राकेश रंजन को इस गैंग के कुछ अपराधियों की Movement के बारे में जानकारी मिली थी। इसके बाद ग्रामीण एसपी प्रवीन पुष्कर, हटिया डीएसपी पीके मिश्रा और कई थानों की टीमें अपराधियों की तलाश में लग गईं। शहर में हर जगह चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।

बालसिरिंग पहाड़ के पास शराब पी रहे थे

चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार के पास से पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने सख्त पूछताछ की तो पता चला कि यह सुजीत सिन्हा गैंग का मुख्य अपराधी सोनू है। सोनू ने बताया कि उसके कुछ साथी बालसिरिंग पहाड़ के पास शराब पी रहे हैं। इस जानकारी के बाद ग्रामीण एसपी प्रवीण पुष्कर ने एक टीम बनाकर कार्रवाई शुरू की। जैसे ही पुलिस टीम अपराधियों के पास पहुंची, अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें आफताब नाम का अपराधी घायल हो गया और एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल पुलिस दोनों गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ कर रही है।

वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में डाला गया था

गौरतलब है कि इसी महीने सुजीत सिन्हा के आदेश पर इसी गैंग के अपराधियों ने मोनू राय के डोरंडा स्थित अपार्रटमेंट के बाहर जमकर गोलीबारी की थी। अपराधियों ने इस गोलीबारी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी डाला था। मुठभेड़ में जो अपराधी घायल हुआ है और जो पकड़े गए हैं, उनमें से दो इसी गोलीबारी में शामिल थे।

Leave a Response