

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित बी डिवीजन नॉक आउट मुकाबले का पहला सेमीफाइनल मैच हटिया में सामलौंग एफसी साइक्लोन व लटमा की टीम के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सामलौंग की टीम ने 2-0 से मुकाबला जीतकर सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई कर गई। लगातार हो रही बारिश के बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शुरुआती खेल से ही आक्रमक खेल खेला। पहले हाफ के खेल में लटमा की टीम को कम से कम तीन मौके गोल करने को लेकर मिले। लेकिन खिलाड़ी इसका फायदा नहीं उठा सके। दूसरे हाफ के खेल में सामलाैंग के खिलाड़ियों ने पूरी रणनीति बनाकर लटमा के टीम पर हमला करना शुरू किया। 39वें मिनट में लटमा के गोलकीपर के गलती का फायदा उठाते हुए प्रिंस तिर्की ने शानदार गोलकर सामलौंग की टीम को 1-0 से आगे कर दिया। वहीं, 65वें मिनट में संतोष तिर्की के गोल से सामलौंग की बढ़त 2-0 हो गई। खेल के अंत तक लटमा के खिलाड़ी गोल करने को लेकर कई प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो सके। सीएए के महासचिव आसिफ नई्म ने बताया कि 28 को क्वार्टर फाइनल के दो मुकाबले, 29 को दूसरा सेमीफाइनल सुबह में व दिन के 2 बजे से 29 सितंबर को ही फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। आपको बता दें कि फाइनल में पहुंचने वाली दोनों टीम सुपर डिवीजन के लिए क्वालीफाई करती है।





