+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
Latest Hindi News

रांची को जाम से राहत: नितिन गडकरी ने किया रातू रोड फ्लाईओवर का उद्घाटन

Share the post

Ratu-Road-flyover : झारखंड की राजधानी रांची में रातू रोड एलिवेटेड फ्लाईओवर का उद्घाटन 3 जुलाई 2025 को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया। यह फ्लाईओवर, जो रांची की लाइफलाइन माने जाने वाले रातू रोड पर बना है, शहरवासियों को ट्रैफिक जाम से बड़ी राहत देगा। 3.57 किलोमीटर लंबा यह एलिवेटेड कॉरिडोर 558-588 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ है और 101 पिलरों पर खड़ा है। इस फ्लाईओवर से कचहरी चौक से पंडरा तक का सफर, जो पहले 35-40 मिनट लेता था, अब मात्र 4-7 मिनट में पूरा होगा। रोजाना डेढ़ से दो लाख लोग इस मार्ग का उपयोग करते हैं, जिनमें स्कूली बच्चे, मरीज, कर्मचारी और व्यापारी शामिल हैं। विशेष रूप से, 300 से अधिक एंबुलेंस रोज इस रास्ते से गुजरती हैं, जो अब बिना जाम के तेजी से गंतव्य तक पहुंच सकेंगी। कार्यक्रम में रक्षा राज्य मंत्री और रांची सांसद संजय सेठ, एनएचएआई के अधिकारी और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। संजय सेठ ने इसे अपने लिए एक सपने के साकार होने जैसा बताया और कहा कि रातू रोड अब केवल एक सड़क नहीं, बल्कि एक विकसित नगर बन चुका है। उन्होंने इस परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का आभार जताया। गडकरी ने उसी दिन गढ़वा में रेहला फोरलेन सड़क का भी उद्घाटन किया और झारखंड के लिए 6,350 करोड़ रुपये की 11 राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। रातू रोड फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइटिंग और बच्चों के लिए बैडमिंटन व वॉलीबॉल कोर्ट बनाने की योजना भी है। हालांकि, उद्घाटन से पहले फ्लाईओवर के नामकरण और बैनरों में मुख्यमंत्री की तस्वीर न होने को लेकर सियासी बयानबाजी भी देखने को मिली। फिर भी, यह फ्लाईओवर रांची की यातायात व्यवस्था में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा और लोहरदगा, गुमला जैसे क्षेत्रों से आने-जाने वालों के लिए आवागमन को सुगम बनाएगा।

Leave a Response