+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Latest Hindi NewsNewsSocial

आज 2 बजे से सरहुल जुलूस वापसी तक बंद रहेगी बिजजी

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। 1 अप्रैल 2025 को सरहुल शोभायात्रा के दौरान विभिन्न सरना समितियों, छात्रावासों द्वारा विशाल शोभायात्रा, झांकियां और साउंड सिस्टम निकाले व लाए जाते हैं। इसे देखते हुए जेबीवीएनएल एहतियात के तौर पर दिन के 2:00 बजे से जुलूस वापसी तक बिजली बंद रखेगी। स्थानीय थाना क्लीयरेंस के बाद ही धीरेृधीरे बिजली बहाल की जाती रहेगी।थ यह जानकारी रांची एसी डीएन साहू ने दी। डीएन साहू ने गाइडलाइन जारी करते हुए कहा कि लंबे समय तक बिजली बंद करने के बाद बिजली बहाल होने पर लोकल फॉल्ट की समस्या बढ़ जाती है। इसे देखते हुए बिजली कर्मी देर रात तक तैनात रहेंगे और फाल्ट को ठीक करेंगे। डिविजन वाइज तीन पारियों में पूरे 24 घंटे नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। जिसका नंबर 9431135628 है। इसके अतिरिक्त सभी कार्यपालक, सहायक व कनीय अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में उपस्थित रहेंगे। सभी पदाधिकारी और कर्मी अपना मोबाइल चालू रखेंगे कोई समस्या हो तो तुरंत संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Response