+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, November 28, 2025
Latest Hindi NewsNews

ऑल इंडिया पुलिस फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड पुलिस की टीम तैयार

Share the post

रांची. त्रिपुरा के अगरतला में खेले जाने वाले 73वीं B.N Mullik मेमोरियल ऑल इंडिया पुलिस फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए झारखंड पुलिस की महिला व पुरुष टीम पूरी तरह से तैयार है. पुरुष टीम में 34 और महिला में 9 टीम शामिल है. झारखंड पुलिस टीम को ग्रुप डी में रखा गया है. इस ग्रुप में पंजाब, त्रिपुरा, तेलंगाना और मेघालय की टीम है. वहीं, महिला टीम में SSB, झारखंड, सीआरपीएफ और उड़ीसा की टीम है. पुरुष टीम में झारखंड अपनी अभियान की शुरुआत कल यानी 25 फरवरी को मेघालय के साथ करेगा. वहीं, झारखंड पुलिस की महिला टीम 26 को CRPF के साथ खेलने उतरेंगी.

Leave a Response