+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, September 17, 2025
Latest Hindi NewsNews

मंईयां सम्मान योजना : जनवरी माह की राशि कभी भी खटाखट जा सकती है

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लाभुकों के बीच जनवरी माह की राशि अबतक ट्रांसफर नहीं हुई है। अब सवाल है कि किस तारीख को जनवरी माह की किस्त जारी होने जा रही है। अनुपूरक बजट के जरिए राज्य सरकार मार्च माह तक की अनुमानित राशि जिलों को मुहैया करा चुकी है। लिहाजा, किस्त जारी करने में हो रहे विलंब से लाभुक चिंतित हैं। जानकारी मिली है कि मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में जनवरी माह की किस्त ट्रांसफर करने की तैयारी पूरी कर ली गई है। इसको लेकर ऑनलाइन समीक्षा बैठक भी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक सरकार का पूरा तंत्र गणतंत्र दिवस की तैयारियों में लगा हुआ है.।इसलिए गणतंत्र दिवस के दो दिन बाद यानी 28 जनवरी को जनवरी माह की किस्त जारी करने की पूरी संभावना है। विश्वस्त सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर कोई अड़चन आती है तो 29 जनवरी से राशि ट्रांसफर होने लगेगी।

Leave a Response