रांची। कैप्टन कूल की एक झलक पाने को लेकर फैंस बेताब रहते हैं। ऐसे में अगर माही यानी महेंद्र सिंह धौनी रांची में रहते है तो उनके चाहने वाले माही से मिलने को लेकर व उनके साथ फोटो खिंचवाने को लेकर जुगत लगाते रहते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक सज्जन हाथ जोड़े माही भैया…एक फोटो प्लीज कह रहा है। माही गाड़ी की ड्राइविंग सीट पर बैठे हैं। यह माजरा धौनी के सिमलिया स्थित फॉर्म हाऊस के पास का है। कैप्टन कूल माही गाड़ी में बैठे हैं, बाहर खड़े कई आदमी जिसमें से एक व्यक्ति अपने दोनों हाथ जोड़कर गिड़गिड़ा रहा है, सिर्फ़ एक फ़ोटो लेने के लिए मगर माही हाथ हिलाते हुए अपने घर के अंदर प्रवेश कर जाते हैं।
add a comment