+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Latest Hindi NewsNews

गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा : झांकी में झारखंड का चरित्र और चेहरा झलकेगा

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

झांकी में मंईयां सम्मान योजना और सड़क सुरक्षा को भी जोड़ने का निर्देश

रांची। 26 जनवरी 2025 को लेकर अभी से सरकार ने तैयारी शुरू कर दी है। गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की झांकी में झारखंड का चरित्र और चेहरा झलकना चाहिए। उन्होंने झांकी में मंईयां सम्मान योजना और सड़क सुरक्षा को भी जोड़ने का निर्देश दिया है। मुख्य सचिव अलका तिवारी ने कहा कि झांकियों के चयन के लिए एक कमेटी भी होनी चाहिए, जो उसके थीम और प्रेजेंटेशन को फाइनल करेंगे। समीक्षा बैठक में ही तीन सदस्यीय कमिटी का गठन भी किया गया, जिसमें कृषि सचिव अबू बकर सिद्दिकी, पर्यटन सचिव मनोज कुमार और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव लोचन बख्शी को शामिल किया गया है। इस वर्ष के गणतंत्र दिवस समारोह में कुल 12 से 13 विभागों की झांकियों का प्रदर्शन कमेटी के अनुमोदन के बाद किया जाएगा।

महत्वपूर्ण प्रतिमा स्थलों की सफाई होगी

मुख्य सचिव ने उपायुक्त दुमका और रांची को निर्देशित किया कि है वे गणतंत्र दिवस समारोह के लिए आमंत्रण पत्र की छपाई और वितरण ससमय सुनिश्चित करेंगे। वहीं, रांची और दुमका में स्थापित महत्वपूर्ण प्रतिमा स्थलों की सफाई, प्रतिमाओं पर माल्यार्पण की व्यवस्था, मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों को समारोह स्थल तक लाने की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर पंडाल, बैरिकेडिंग, बैठने की व्यवस्था, समारोह स्थल पर ध्वनि विस्तारक यंत्र की व्यवस्था, पेयजल, शौचालय स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इन सब के अलावा समारोह स्थल तक जाने वाले मुख्य मार्गों पर यातायात और पार्किंग की व्यवस्था, मुख्य समारोह स्थल पर चिकित्सा की व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था, पुरस्कार-सम्मान पत्र का वितरण, सुरक्षा व्यवस्था और अन्य जिला मुख्यालयों पर गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन को लेकर विस्तृत चर्चा के बाद कई और निर्णय लिए गए हैं।

एलईडी स्क्रीन की क्वालिटी सुधारने का निर्देश

मुख्य सचिव ने मोरहाबादी मैदान के पास लगे एलईडी स्क्रीन की क्वालिटी सुधारने का निर्देश दिया है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक के प्रस्ताव पर झांकी में झारखंड के वाद्य यंत्रों की प्रदर्शनी को अनुमोदित किया गया। डीजीपी अनुराग गुप्ता ने झांकी में साइबर सुरक्षा को भी शामिल करने का सुझाव दिया। गणतंत्र दिवस परेड में सेना, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, एसएसबी, जैप, जिला बल, एनडीआरएफ, फायर बिग्रेड के प्लाटून के साथ सेना, सीआरपीएफ और जैप के बैंड भाग लेंगे। इसका रिहर्सल बहुत जल्द शुरू कर दिया जाएगा।


Leave a Response