+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
Latest Hindi NewsNews

दिन के 1 बजे तक पाकुड़ जिला में 53.83% वोटिंग

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड के दूसरे और अंतिम चरण में कुल 38 सीटों पर मतदान जारी है। सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो चुका है। शाम पांच बजे तक मतदान जारी रहेगी। मॉक पोल के दौरान 65 बैलेट यूनिट, 105 कंट्रोल यूनिट और 78 वीवीपैट बदले गए हैं। बता दें कि दूसरे चरण में गांडेय, बरहेट, चंदनकियारी, बाघमारा, सिल्ली, धनवार, रामगढ़ समेत कुल 38 सीटों पर मतदान चल रही है। अगर वीआईपी प्रत्याशी की बात की जाए तो बरहेट से हेमंत सोरेन, गांडेय से कल्पना सोरेन, धनवार से बाबूलाल मंराडी, सिल्ली से सुदेश महतो, चंदनकियारी से अमर बाउरी, दुमका से बसंत सोरेन, जामताड़ा से सीता सोरेन, बोरियो से लोबिन हेम्ब्रोम, नाला से रवींद्रनाथ महतो, टुंडी से मथुरा महतो है। पाकुड़ में दिन के एक बजे तक 53.83% वोटिंग हो चुका है।

पाकुड़ जिला में मतदान प्रतिशत 53.83%

लिट्टीपाड़ा:-53.92%

महेशपुर:-58.77%

पाकुड़:-50.74%

Leave a Response