रांची। झारखंड के लातेहार जिले में नदी में 3 लोगों की बहने से मौत हो गई। बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत बिशनपुर गांव स्थित बलबल नदी में दो महिला समेत तीन लोगों के बह गए। घटना की जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों के द्वारा लापता लोगों की खोजबीन आरंभ कर दी है। घटना रविवार की रात लगभग 8 बजे के बीच की बताई जा रही है। बिशनपुर गांव निवासी कुछ लोग अपनी बकरियों को चराने गांव के निकट स्थित नदी के उस पार जंगल में गए थे। इसी बीच अचानक बारिश होने लगी। बारिश के कारण नदी में बाढ़ आ गई थी। देर शाम जब ग्रामीण बकरियों को चराकर वापस गांव लौटने लगे तो नदी में पानी बढ़ने का अंदाजा नहीं लग पाये और सभी लोग पानी में बहने लगे। इनमें कुछ लोग तो किसी प्रकार नदी से बाहर निकल आए, परंतु बसंती देवी, फूलो देवी और एक 13 वर्ष का लड़के का पता नहीं चल पाया। इधर ग्रामीणों के द्वारा हल्ला मचाए जाने के बाद अन्य ग्रामीण भी घटना स्थल पर पहुंचे और लापता लोगों की तलाश में जुटे।
बकरियां भी नदी में लापता
ग्रामीणों का कहना है कि नदी में उनकी बकरियां भी लापता हो गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग 50 से अधिक बकरियों को लेकर ग्रामीण नदी पार कर रहे थे, लेकिन अचानक नदी में पानी बढ़ जाने के कारण तीन लोगों के साथ-साथ सभी बकरियां भी लापता हो गई हैं। इधर अंधेरा हो जाने के कारण लापता लोगों की तलाश और बचाव कार्य में परेशानी का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है।