+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, July 30, 2025
CrimeSport

धोखाधड़ी मामला : बीसीसीआई के एथिक्स ऑफिसर के पास धौनी के खिलाफ शिकायत दर्ज | 30 अगस्त तक मांगा गया जवाब

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

रांची। बीसीसीआई (BCCI) के एथिक्स ऑफिसर विनीत शरण के पास महेंद्र सिंह धौनी (Mahendra Singh Dhoni) के खिलाफ ‘कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंट्रेस्ट’ की शिकायत दर्ज की गई है। यह शिकायत BCCI के नियम 39 के तहत बोर्ड की एथिक्स समिति के पास दर्ज कारवाई गई है। उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले अमेठी के निवासी राजेश कुमार मौर्य ने यह शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत उस 15 करोड़ रुपए के धोखाधड़ी मामले से संबंधित है, जिसे भारतीय क्रिकेटर एमएस धौनी ने रांची के सिविल कोर्ट में पूर्व रणजी खिलाड़ी मिहिर दिवाकर के खिलाफ दर्ज करवाया था। BCCI की एथिक्स समिति ने इस संबंध में धौनी से 30 अगस्त तक जवाब मांगा है। इसके अलावा राजेश कुमार मौर्य को भी 16 सितंबर तक जवाब देने के लिए कहा गया है। मामले की सुनवाई 16 सितंबर को शाम 5 बजे निर्धारित की गई है। सुनवाई वर्चुअल मोड के माध्यम से की जाएगी।

रांची कोर्ट में धौनी ने फ्रॉड का मुकदमा दायर किया है

रांची सिविल कोर्ट में मिहिर दिवाकर के खिलाफ धौनी ने फ्रॉड का मुकदमा दायर किया हुआ है। इसमें मिहिर दिवाकर के अलावा सौम्या दास और आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए थे, जो धौनी के साथ बिजनेस कर रहे थे। बताया गया था कि भारतीय क्रिकेटर के साथ 15 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की गई थी। 20 मार्च 2024 को हुई सुनवाई मे रांची सिविल कोर्ट ने इस मामले को सही पाया था, जिसके चलते मिहिर दिवाकर, सौम्या दास और आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड को समन भेजा गया था। विशेष रूप से मिहिर दिवाकर पर धौनी की तरफ से आरोप लगाए गए कि उन्होंने एग्रीमेंट का उल्लंघन किया था। एग्रीमेंट साल 2021 में ही समाप्त हो गया था, इसके बावजूद मिहिर दिवाकर की कंपनी (आरका स्पोर्ट्स मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड) ने उनके नाम का इस्तेमाल करना जारी रखा था।

Leave a Response