+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, April 16, 2025
Latest Hindi News

राजधानी में ED की रेड: 35 करोड़ से ज्यादा कैश मिले ! ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट भी मिली

Oplus_131072
Share the post

मंत्री के पीए के नौकर के घर से मिले 30 करोड़

रांची। रांची में सोमवार को परिवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने छह जगहों पर छापा मारा। मिली जानकारी के अनुसार ईडी के कारवाई के बाद मिले नोटों की गिनती पूरी हो गई, 35.23 करोड़ और ट्रांसफर पोस्टिंग की लिस्ट भी ईडी को मिली। साथ ही गोपनीय दस्तावेज भी मिले हैं।ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के पर्सनल सेक्रेटरी संजीव लाल के नौकर जहांगीर, पीएस के करीबी ठेकेदार मुन्ना सिंह, रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के इंजीनियर विकास कुमार और कुलदीप मिंज के घर रेड डाली। पीएस के नौकर के घर से 30 करोड़ व मुन्ना के यहां 3 करोड़ से ज्यादा कैश मिले। मशीन मंगाकर पैसा की गिनती की गई। अब बहुत जल्द ED समन जारी कर संजीव लाल व अन्य को पूछताछ के लिए बुलाएगी।

Leave a Response