![national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat](https://newsboxbharat.com/wp-content/uploads/2024/01/8766-2.jpg)
![ED officers will reach CM House under security cover](https://newsboxbharat.com/wp-content/uploads/2024/01/8766-2.jpg)
ईडी के अफसर दोपहर 12 बजे सीएम हाउस पहुंच सकते हैं
रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से ED की पूछताछ के पहले झारखंड का सियासी पारा गरम है। जानकारी के मुताबिक झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक और नेता शनिवार सुबह सीएम हाउस पर पहुंच रहे हैं। कई जिलों ने जेएमएम के नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं के पहुंचने की सूचना है। शनिवार का दिन झारखंड की सियासत के लिए बेहद अहम है। ऐसी भी संभावना है कि सहयोगी दल के नेता और विधायक भी सीएम हाउस पहुंचें। दरअसल तय कार्यक्रम के अनुसार प्रवर्तन निदेशालय (ED) के अफसर दोपहर 12 बजे सीएम हाउस पहुंच सकते हैं। उससे पहले ही झामुमो के नेता मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे। हालांकि उन्हें बुलाया गया है या फिर खुद से झामुमो के नेता सीएम हाउस आ रहे हैं, इसे लेकर सस्पेंस है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से 20 जनवरी को होने वाली पूछताछ के मद्देनजर ईडी ने राज्य पुलिस मुख्यालय को पत्र लिखकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने को कहा है। ईडी ने पुलिस मुख्यालय को लिखे पत्र में बताया है कि 20 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में पूछताछ करने के लिए ईडी के अधिकारी जाएंगे। पूछताछ के लिए आने-जाने के दौरान ईडी के अधिकारियों को सुरक्षा संबंधित कोई परेशानी न हो, किसी तरह की विधि-व्यवस्था बाधित न हो, इसे सुनिश्चित कराया जाय। एयरपोर्ट स्थित ई़डी कार्यालय से अधिकारी सीएम हाउस सुरक्षा घेरे में पहुंचेंगे।