+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
News

DHONI ने हॉकी मैच का लुत्फ उठाया

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post
international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat

दूसरा सेमीफाइनल : भारत व जर्मनी हाफ टाइम तक 1-1 गोल किए

रांची। मोरहाबादी के एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जा रहे FIH HOCKEY OLYMPIC QUALIFIERS 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी ग्राउंड पहुंचकर प्लेयर्स व दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया। धौनी के स्टेडियम में प्रवेश करते ही स्टेडियम धौनी…धौनी के नाम से गूंजने लगा। वहीं, वीआईपी स्टैंड में मैच देख रहे धौनी से मिलने के लिए व फोटो खिंचवाने के लिए सभी बेताब दिखे। यह मुकाबला भारत और जर्मनी के बीच खेला जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक दोनों ही टीमें हाफ टाइम तक 1-1 गोल किए हैं। इस मैच को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह है। धोनी के अलावा स्वस्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, जेएससीए के पू्र्व उपाध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव, सिमांत लोहानी, जयकुमार सिन्हा समेत कई लोग मैच देखने स्टेडियम पहुंचे।

Leave a Response