+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, April 17, 2025
News

रिम्स के नए आईपीडी व ओपीडी भवन निर्माण को लेकर डीआईजी मैदान के आसपास का अतिक्रमण हटेगा

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची- समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में सीसीएल की भूमि से सम्बंधित मामलों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। उपायुक्त रांची द्वारा बैठक में क्रमवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने अंचल अधिकारी बडगाई को निर्देश देते हुए कहा की रिम्स, रांची के विस्तार हेतु अर्जित भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने को कहा गया। उल्लेखनीय है कि रिम्स के नए आईपीडी एवं ओपीडी भवन निर्माण हेतु डीआईजी मैदान का चयन किया गया है। लेकिन अभी उस स्थान में अतिक्रमण किया गया है। जिसपर उपायुक्त रांची ने सम्बंधित अंचल अधिकारी को अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया।

सीसीएल की भूमि से संबंधित मामलों की समीक्षा

सीसीएल की भूमि से सम्बंधित मामलों की क्रमवार समीक्षा करते हुए सम्बंधित अधिकारी से विस्तृत जानकारी लेते हुए सम्बंधित अधिकारी को पीपरवार रेलवे साइडिंग निर्माण एवं एनके एरिया के विभिन्न प्रोजेक्ट हेतु ली गई रैयती भूमि के विरुद्ध मुआवजा एवं नौकरी के सम्बन्ध उपायुक्त द्वारा अंचल अधिकारी खलारी एवं सीसीसीएल अधिकारियों को कैंप लगा कर आवेदन लेने एवं मुआवजा भुगतान करने का निर्देश दिया गया। सीसीएल रोहणी प्रोजेक्ट के लिए जंगल झाड़ी (GMJJ )भूमि वनाधिकार समिति से NOC प्राप्त कर जिला को भेजने का निर्देश अंचल अधिकारी खलारी को दिया गया। KDH परियोजना में मौजा विश्रामपुर में अधिग्रहीत रैयती भूमि का सत्यापन कैंप लगाने का निर्देश अंचल अधिकारी खलारी को दिया गया एवं इसमें सीसीएल के एक अधिकारी अंचल में सहयोग हेतु सीसीएल प्रतिनियुक्त करेंगे।

लंबित मुआवजा भुगतान कराने का निर्देश

सीसीएल के अधिकारियों के द्वारा बैठक के दौरान उपायुक्त को बताया गया कि रैयतों के द्वारा जो आवेदन जमा किया गया है, उसमें कुछ कारणों से भुगतान में कठिनाई आ रही है। जिसपर उपायुक्त रांची द्वारा लंबित मुआवजा भुगतान के लिए सीसीएल प्रबंधन एवं अंचल अधिकारी को लाभुक के साथ बैठक कर लंबित मुआवजा भुगतान कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में, अपर समाहर्ता रांची राजेश कुमार बरवार, एलआरडीसी राजेश कुमार सिंह, अंचल अधिकारी खलारी, बड़गई, सीसीएल. लैंड एंड रेवेन्यू ऑफिसर, शंकर झा, सीसीएल के अधिकारी एवं सीसीएल. के अधिकारी एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Response