+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
NewsCrime

सीएम हेमंत सोरेन का पोस्टर फाड़ने के मामले में 5 पुलिस की गिरफ्त में

Share the post

रांची। गिरिडीह के डुमरी में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पोस्टर-बैनर फाड़ने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। डुमरी में बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम हुआ था। इसमें 15 हजार लोगों के बीच विभिन्न योजनाओं के तहत परिसंपत्तियों का वितरण किया गया था। कार्यक्रम के कुछ घंटे पहले डुमरी-बेरमो पथ के किनारे लगे मुख्यमंत्री के पोस्टर को फाड़ दिया गया था। इस घटना को लेकर जिला प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद से ही यह करतूत करने वालों की तलाश की जा रही थी। डीएसपी संजय राणा और डुमरी एसडीपीओ मनोज कुमार के अनुसार जिनकी गिरफ्तारी हुई है, उनमें गजेंद्र कुमार महतो, पंकज भाई पटेल, दिलीप कुमार महतो, राजेश कुमार एवं विजय कुमार महतो शामिल हैं। बताया जा रहा है कि पांचों गिरफ्तार आरोपियों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। इन सभी के खिलाफ सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, सरकारी कार्य में बाधा डालने की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Response