+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
News

प्रधान महालेखाकार झारखंड ऑफिस में 200 लोगों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया

Share the post

एजी लेटेस्ट न्यूज

रांची। प्रधान महालेखाकार कार्यालय में पारस हॉस्पिटल के सौजन्य से नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस कैंप का उद्घाटन प्रधान महालेखाकार आरके अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर अरुण मिंज (वरीय उप-महालेखाकार) विरेंद्र कुमार व विनय गांगुली का बीपी, शुगर व ईसीजी किया गया। इस शिविर में 200 से अधिक लोगों ने भाग लिया। पारस अस्पताल की ओर से कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर महेश कुशवाहा एवं जनरल फिजिशियन डॉक्टर वैष्णवी मौजूद थे।यह शिविर मार्केटिंग हेड कुमार यशवंत के देखरेख चला।

News Box Bharat latest news

Leave a Response