+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, November 29, 2023
Sport

चीन में चाईबासा की बसंती दौड़ेगी

Share the story

झारखंड लेटेस्ट स्पोर्ट्स न्यूज

  • वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के लिए हुआ चयन

रांची। आगामी 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चीन के चेंगदू शहर में होने वाली वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स के 10000 मीटर दौड़ स्पर्धा में भाग लेने के लिए चाईबासा की बसंती कुमारी का चयन किया गया है। मालूम हो 29 से 31 मई तक लखनऊ में आयोजित तीसरी खेलो इण्डिया यूनिवर्सिटी गेम्स में बसंती कुमारी ने 10000 मीटर में स्वर्ण व 5000 मीटर में रजत पदक जीती थी। बसंती की इस उपलब्धि पर खेल सचिव मनोज कुमार, खेल निदेशक डॉ सरोजनी लकड़ा, झारखंड एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मधुकांत पाठक, सचिव सीडी सिंह, एसके पाण्डे, चाईबासा के सचिव अजय नायक समेत राज्य के खेल प्रेमियों ने बधाई दी।

News Box Bharat latest news

Leave a Response